नई दिल्ली: इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मना रही है। दरअसल 25 जून, साल 1975 को देश में इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी की घोषणा की गई थी। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इमरजेंसी के दौर की खौफनाक यादों के बारे में बता रहे हैं। इन कार्यक्रमों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। बीजेपी जहां इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेर रही है, वहीं कांग्रेस नेता बीजेपी पर पलटवार कर रहे हैं। <br /><br />#emergency, #emergencyanniversary, #SamvidhanHatyaDiwas, #SamvidhanHatyaDiwaskyahai, #SamvidhanHatyaDiwasinenglish, #pmmodionemergency #Indiragandhi<br />