Surprise Me!

Bhagalpur में ADIP और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 1720 दिव्यांगों को दी गईं जरूरी उपकरण

2025-06-25 6 Dailymotion

भागलपुर, बिहार: बिहार के भागलपुर जिले में भारत सरकार के एडीआईपी और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बुधवार को दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण और सामान वितरित किए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा के कर कमलों से लगभग 1720 दिव्यांगजनों को ट्राय सायकिल, स्टिक, कान की मशीन और दांत का समान वितरित किया गया। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि बेसहारों को सहायता पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इस पुनीत कार्य से सरकार को दुआ मिलेगी। वहीं पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर यकीन रखती है। दिव्यांगों ने आवश्यक वस्तुएं मिलने पर खुशी जाहिर की। <br /><br />#Bihar #Bhagalpur #IndianGovernment #ADIP #BLVerma #BJP #DoubleEngine #Divyang #NVY<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon