दिल्ली: आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल कुमार शास्त्री ने IANS से बात करते हुए कहा, मुझे याद है कि 25 जून 1975 को विरोध के तौर पर इंडियन एक्सप्रेस का संपादकीय कॉलम खाली था। यहां तक कि राहुल गांधी ने भी हाल ही में इस बात को माना कि आपातकाल गलत था। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कोई भी प्रतिबंध अस्वीकार्य है। <br /><br />#Emergency50Years #DemocracyMatters #FreedomOfExpression #Emergency1975<br />