Surprise Me!

Bihar से Delhi जा रही डबल डेकर बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

2025-06-26 1 Dailymotion

इटावा ( यूपी ) - बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे का कारण चालक को नींद आना हो सकता है। बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना इटावा जिले के सैफई क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सईदा खातून (नेपाल) और मनोज कुमार (55), निवासी दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। इटावा के डीएम, एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का उपचार गंभीरता से करने में जुटी हुई है।<br /><br />#Accident #UP #Etawah #Bihar #Delhi<br />

Buy Now on CodeCanyon