अर्जुन कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं, और आज वो अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जुन अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनका परिवार और उनके रिश्ते भी थोड़े जटिल रहे हैं। अर्जुन का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत मोना कपूर के घर हुआ था। उनकी जिंदगी में उस वक्त भूचाल आया, जब उनके पिता बोनी कपूर ने उनकी मां से तलाक लेकर 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली, जो उस दौर की बड़ी मशहूर एक्ट्रेस थीं।<br /><br />#ArjunKapoor #HappyBirthdayArjunKapoor #BoneyKapoor #MonaKapoor #Sridevi #BollywoodActor #Ishaqzaade #Gunday #2States #Tevar #HalfGirlfriend
