Surprise Me!

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन, दिए ये निर्देश

2025-06-26 4 Dailymotion

जुलाई में सावन का पावन महीने शुरु हो रहा है। भगवान शिव के भक्त भारत की सबसे लंबी धार्मिक कांवड़ यात्रा के लिए निकलते हैं, इसी महीने मुहर्रम का त्योहार भी मनाया जाता है। इसे लेकर ही मुजफ्फरनगर में दोनों ही त्यौहारों को शांतिपूर्वक कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में धर्मगुरुओं के साथ के स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।<br /><br />#kawadyatra2025, #kawadyatra, #kawadyatra2025route, #kawadyatraroute, #kawadyatra2025routemap, #kawadyatraroutemap, #KanwarYatra2025, #ShivBholeKiYatra, #Muharram, #Muharram2025, #MuharramQuotes

Buy Now on CodeCanyon