Surprise Me!

इटावा में खाई में गिरी डबल डेकर बस, घायलों ने सुनाई आपबीति

2025-06-26 2 Dailymotion

बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसा का अंदाज इस बात से ही लगा लीजिए कि बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे आकर गिर गई। घटना इटावा जिले के सैफई इलाके में हुई है और बस में करीब 67 से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना की सूचना लगते ही मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे और राहतकार्य की टीम के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस की मानें तो 50 से ज्यादा घायल हैं, जबकि बाकि गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।<br /><br />#AGRALUCKNOWEXPRESSWAYACCIDENT, #DOUBLEDECKERVEHICLEOVERTURNED, #ACCIDENT2DEAD50INJURED, #इटावाएक्सप्रेसवेहादसा, #ETAWAHACCIDENT, #ACCIDENTHAPPENED #DRIVERDOZINGOFF #INJUREDADMITTED #SAIFAIMEDICALCOLLEGE #UpPOLICE

Buy Now on CodeCanyon