Surprise Me!

तुर्की की रियलिटी स्टार निहाल कैंडन का 30 वर्ष की आयु में निधन, वजन केवल 22 किलो था

2025-06-26 9 Dailymotion

तुर्की की प्रभावशाली सोशल मीडिया हस्ती और रियलिटी शो स्टार निहाल कैंडन का शनिवार, 21 जून को 30 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। वह लंबे समय से एनोरेक्सिया नर्वोसा (भुखमरी का मानसिक रोग) से जूझ रही थीं।<br /><br />वह अस्पताल में भर्ती थीं जब उनका दिल धड़कना बंद हो गया। चिकित्सा दल द्वारा पुनर्जीवित करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उनका निधन पुष्टि कर दिया गया।<br /><br />स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, निहाल ने पिछले दो वर्षों में लगभग 40 किलो वजन कम किया था और अंतिम क्षणों में उनका वजन लगभग 22 किलो था।<br /><br />हालांकि वह चिकित्सा उपचार में थीं, फिर भी उनका शरीर इस बीमारी की जटिलताओं को सहन नहीं कर सका।<br /><br />छवियाँ: Instagram @nihalcandann<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon