वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ,27 जून 2025, (एएनआई): आज से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आरंभ हो गया है। ऐसे में हर जगह भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शुरूआत होने पर हर जगह उत्सव का माहौल है। इसी कड़ी में वाराणसी में आज से शुरू होने वाली वार्षिक रथ यात्रा से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। वाराणसी में जगन्नाथ रथ यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में भक्त शामिल हुए और भगवान जगन्नाथ की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की।