<p>अहमदाबाद की भव्य रथ यात्रा के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खड़िया गोलावड़ के पास जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ और शोरगुल देखकर हाथी घबरा गया और अनियंत्रित हो गया. इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को तुरंत 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. चिड़ियाघर अधीक्षक और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. हाथी को ट्रैंक्विलाइज़र इंजेक्शन देकर शांत किया गया और फिर रथ यात्रा मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. करीब 15 मिनट तक यातायात रुका रहा। स्थिति सामान्य होने के बाद रथ यात्रा पुनः शुरू कर दी गई. फिलहाल हाथी पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. </p>