Surprise Me!

अमरनाथ यात्रा 2025: श्रद्धालुओं के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम, अर्द्धसैनिक बलों और सेना की मदद ले रही है पुलिस

2025-06-27 24 Dailymotion

<p>जम्मू-कश्मीर में इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के बीच मजबूत तालमेल बना कर बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. विशेषकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी वी. के. बिरदी ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में भी ज्यादा व्यापक और गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मल्टीलेयर सुरक्षा और डीप डिप्लॉयमेंट शामिल हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति को तुरंत संभाला जा सके. इस यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर स्थित अनंतनाग जिले में भगवान शिव के प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. इस बार यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 38 दिनों तक चलेगी.</p>

Buy Now on CodeCanyon