Surprise Me!

Puri में हुआ Lord Jagannath की भव्य रथयात्रा का शुभारंभ

2025-06-27 14 Dailymotion

पुरी, ओडिशा: पुरी में जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा का शुभारंभ हो गया है। हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ गुंडीचा मंदिर तक जाते हैं। जिस दौरान रथयात्रा उत्सव मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य भगवान जगन्नाथ का अपने भक्तों के बीच जाकर वार्षिक भ्रमण करना है। पुरी में इस बार भी रथयात्रा की बेहद खास तैयारियां की गई थीं। रथयात्रा के शुभारंभ के मौके पर पुरी से बीजेपी के सांसद डॉ संबित पात्रा ने भी खास संदेश दिया। <br /><br />#JagannathRathYatra2025 #PuriRathYatra #LordJagannath #ChariotFestival #CheraPahara #GundichaTemple #OdishaFestivals #IndianCulture #SpiritualJourney #HinduTradition<br />

Buy Now on CodeCanyon