Surprise Me!

फिर शर्मसार हुआ Kolkata, South Calcutta Law College में छात्रा से गैंगरेप

2025-06-27 19 Dailymotion

कोलकाता, प. बंगाल : कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया। घटना 25 जून की शाम की है। छात्रा ने कॉलेज परिसर में गैंगरेप का आरोप लगाया है। वारदात में एक टीएमसी छात्र परिषद का नेता मनोजित मिश्रा शामिल है। वहीं दो अन्य आरोपी कॉलेज के ही छात्र हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अलीपोर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस घिनौनी वारदात के बाद कोलकाता में आक्रोश व्याप्त है। एसएफआई ने इस घटना के खिलाफ दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया।<br /><br /><br />#Kolkata #Misdeed #TMC #SouthCalcuttaLawCollege #StudentMisdeed #Crime #WestBengal #SFI

Buy Now on CodeCanyon