Surprise Me!

Jaipur Weather : जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज नरम-गर्म, धूप-छांव बनी रही

2025-06-28 173 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज फिर बदला हुआ नजर आया। धूप-छांव रहने से मौसम में गर्माहट बढ़ी। साथ ही लोग पसीने से भी तरबतर नजर आए। आज सवेरे आसमान में धूप ​खिली। वहीं बीच-बीच में बादल भी आ जा रहे थे। आज प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं मेवाड़ में भी कुछ जिलों में भारी से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

Buy Now on CodeCanyon