Surprise Me!

स्कूटी टकराने के विवाद पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

2025-06-28 11 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर चाकू कांड की घटना सामने आई है। दरअसल रास्ते में स्कूटी के मामूली टकराव को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं मृतक यश के भाई ने बताया कि हम दोनों भाई गैराज बंद करके स्कूटी से घर आ रहे थे। स्कूटी का शीशा टकराने को लेकर दो लड़कों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने कुछ लड़के बुलाए और उन्होंने मेरे भाई यश पर हमला कर दिया। हमने यश को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतक के परिजन ममत ने बताया कि रानी गार्डन में बहुत ज्यादा क्राइम बढ़ रहा है। यहां छोटे-छोटे बच्चे चाकू लेकर घूमते हैं।<br /><br />#DelhiCrime #StabbingIncident #RoadRage #DelhiNews #YouthViolence #KnifeAttack #JusticeForYash #RaniGarden #StreetCrime #delhiNews<br />

Buy Now on CodeCanyon