Surprise Me!

Sultanganj का नाम बदलकर 'अजगैबीनाथ धाम' करने की मांग ने पकड़ा जोर

2025-06-28 2,025 Dailymotion

भागलपुर, बिहार: भागलपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल सुल्तानगंज का नाम बदलकर 'अजगैबीनाथ धाम' करने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। इस मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संतों, नागरिकों और व्यवसायियों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। पिछले साल ही 19 जून को सुल्तानगंज नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री को भेजा गया है। नाम बदलने की इस मांग के पीछे एक गहरा धार्मिक और ऐतिहासिक संदर्भ भी है। मान्यता है कि यही वह भूमि है. जहां से गंगा के पुनर्जन्म की कथा शुरू होती है। नगर परिषद के वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार ने इस मुद्दे पर सबसे पहले आवाज उठाई और कहा कि यह एक धार्मिक स्थल है। इसका नाम सुल्तानगंज नहीं बल्कि 'अजगैबीनाथ धाम' होना चाहिए। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत और मुख्य पुजारी प्रेमानंद गिरी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि हम लोग पिछले चार-पांच वर्षों से प्रयासरत हैं कि इस पवित्र स्थल का नाम पुनः 'अजगैबीनाथ धाम' रखा जाए। अब यह मांग एक आंदोलन का रूप ले चुकी है। स्थानीय कांवड़ विक्रेता विनोद दुबे ने भी नाम परिवर्तन का समर्थन करते हुए कहा कि यहां की उत्तरवाहिनी गंगा और अजगैबीनाथ महादेव का स्थान बेहद पवित्र है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।<br /><br /><br />#AjgaibinathDham #RenameSultanganj #BhagalpurHeritage #UttarvahiniGanga #ReligiousIdentity #ShravaniMela #CulturalRevival #PilgrimageDemand <br />

Buy Now on CodeCanyon