Surprise Me!

Sukanya Samriddhi योजना की लाभार्थियों के लिए Jyotiraditya Scindia ने किया बड़ा ऐलान

2025-06-28 33 Dailymotion

गुना, मध्य प्रदेश: केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐतिहासिक घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक जितनी भी बच्चियों के खाते खुलेंगे, उसमें अपने संसदीय क्षेत्र में सिंधिया खुद अपनी निधि से 500 रुपए प्रति कन्या के हिसाब से जमा करेंगे। गुना में हुए डाक विभाग के सुकन्या समृद्धि योजना कार्यक्रम में कुल 4 लाख 30 हजार रुपए की राशि सिंधिया ने अपनी तरफ से दी। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना ही असली सेवा है।<br /><br />#SukanyaSamriddhi #ScindiaForGirls #GunaInitiative #GirlChildEmpowerment #₹500PerDaughter #FinancialSecurity #BetiBachao #JyotiradityaScindia #UPIYojana #WomenFuture

Buy Now on CodeCanyon