Surprise Me!

Etawah Case के बाद UP में ब्राह्मण बनाम यादव की सियासत पर Aparna Yadav ने दी प्रतिक्रिया

2025-06-28 6 Dailymotion

लखनऊ, यूपी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महिला आयोग के कामकाज को लेकर कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि हमें जल्द से जल्द केस का निस्तारण करना है, हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हैं। महिला आयोग का दायित्व महिलाओं के लिए है। किसी के अधिकारों का हनन न हो, जहां महिला गलत हो वहां भी पिन प्वाइंट करें, कई केस आते भी हैं जहां पुरुष सही और महिला भी गलत होती है। इसके अलावा इटावा कांड को लेकर उन्होंने कहा कि इस देश के संस्कारों को ब्राह्मणों ने बचाकर रखा है इसमें कोई दोराय नहीं है। हर व्यक्ति को अपने अपने मौलिक अधिकार हैं जिसमें पूजा पद्धति भी है। इटावा का घटनाक्रम दुखद है। वहीं पश्चिम बंगाल गैंगरेप कांड पर भी अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br />#WomenCommission #AparnaYadav #CaseResolution #ItawahIncident #BrahminCulture #WomenRights #UPPolitics #CampusCrime #JusticeForAll

Buy Now on CodeCanyon