Surprise Me!

कौन हैं Prag Jain? जिससे Modi ने ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिलाके RAW की जिम्मेदारी दे दी | वनइंडिया हिंदी

2025-06-29 85 Dailymotion

Prag Jain: पराग जैन (Prag Jain) रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।पराग जैन चंडिगढ़ के एसएसपी के रूप में भा कार्य कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। पराग जैन जम्मू-कश्मीर में भी तैनात रहे हैं, जहां उन्होंने संघर्षग्रस्त केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र की आतंकवाद विरोधी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। <br /> <br />#PragJain #PragJainrawchief #rawchief #pmmodi #NewRAWChief

Buy Now on CodeCanyon