इटावा कथा वाचक मामले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwaranand) ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से कथा कहने का अधिकार केवल ब्राह्मणों को है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे धोखाधड़ी करने वालों को सम्मानित कर रहे हैं। शंकराचार्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी बड़ा बयान दिया उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ के लिए कच्चा अनाज किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति से खरीदा जा सकता है। अब इस पूरे मामले पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा इस वीडियो में। <br /> <br />#EtawahKathawachak #YadavKathavachak #AkhileshYadav #Shankaracharya #Yadavkathavachaknews #BhagwatKatha #ReligiousDiscrimination #UPPoliceAction #SocialJustice #ViralVideo #EtawahBreaking #Etawahpolice #ViralWatch #PoliticsToday #Shankaracharya #DhirendraShastri #EtawahKathawachak #BageshwarDham #AkhileshYadav #KanwarYatra #SanatanDharma #Hinduism #KathaVachak #Brahmin