Surprise Me!

ओडिशा के पुरी में हुई भगदड़ पर सीएम मोहन चरण ने मांगी माफी, कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर

2025-06-29 4 Dailymotion

ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ की घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने माफी मांगी है। मोहन चरण माझी ने ट्वीट किया और लिखा कि पुरी मंदिर भगदड़ के लिए मैं भगवान श्रीजगन्नाथ के सभी भक्तों से क्षमा मांगता हूं। उन भक्तों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्वीट के अलावा सरकार ने 25 लाख रुपये की मदद राशि का भी ऐलान किया है...साथ ही कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर भी कर दिया गया है। दोनों ही नए अधिकारी जल्द प्रशासन की कमान संभालेंगे।<br /><br />#PuriRathYatra2025, #GundichaTemplestampede, #PuriRathYatrastampede, #OdishaRathYatraaccident, #StampedeatGundichaTemple, #Puristampede, #RathYatratragedy, #SriGundichaTemple, #LordJagannath, #Odishanews, #stampededeaths, #RathYatra2025, #Purinews, #LordJagannathRathYatra

Buy Now on CodeCanyon