सावन का पावन महीना शुरु होने को है। भारत के लगभग हर शहर में आपको कांवड़िए देखने को मिलेंगे। इसी के चलते दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने सरकार से मांग रखी है कि सावन के पावन महीने में कावड़ यात्रा के दौरान मीट की सभी दुकानें बंद रहे। इससे पहले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह भी यही मांग कर चुके हैं।<br /><br />#kanwaryatra, #Meatshopsshouldbeclosed, #TarvinderSinghMarwah, #MLA, #Delhigovernment, #BJP, #Delhi, #news, #JangpuraNews, #KanwarYatra2025