बिहार में बिजली के बिलों से परेशान लोगों को लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी द्वारा बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने का वादा किया गया था, जो अब साकार होता दिख रहा है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लाई थी, जिसका लाभ बिहार के लोग ले रहे हैं। मोतिहारी के रहने वाले सतीश कुमार और मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। ये लाभार्थी इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।<br /><br />#PMSuryaGharYojana, #PatnaCitynews, #solarenergy, #freeelectricity, #renewableenergy, #BiharRenewableEnergyExpo2025, #solarpanelsubsidy, #energyindependence, #cleanenergy, #domesticconsumers, #Biharnews