Surprise Me!

Bihar Election और Kolkata Rape Case पर Rashid Alvi ने कही बड़ी बात

2025-06-29 1,784 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार चुनाव में आप एक दो महीने के अंदर किस तरीके से काम कर सकते हैं, सबसे पहले कागजात तो अमित शाह और मोदी जी से चुनाव आयोग को मांगने चाहिए कि उनके पास क्या दस्तावेज हैं। सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाना बीजेपी का काम है। बंगाल की घटना पर कहा कि कोलकाता में जो स्टूडेंट के साथ मामला हुआ है वो बिल्कुल गलत है इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए लेकिन आजकल हमारे समाज में पता नहीं क्या हो गया है इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दत्तात्रेय होसबले के बयान पर राशिद अल्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते हैं, संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी भी कम नहीं है लेकिन आज जिस तरीके के हालात राजधानी दिल्ली में हैं। गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं, बीजेपी गरीबों को दिल्ली से उखाड़ रही है। गोपाल राय के बयान पर कहा कि जो काम पहले बीजेपी करती थी अब वही काम बीजेपी से सीख कर आम आदमी पार्टी कर रही है।<br /><br />#RashidAlvi #BiharElections #DemandDocuments #ElectionCommission #KolkataCampusCrime #ConstitutionDebate #AAPvsBJP #DelhiDemolitions

Buy Now on CodeCanyon