नई दिल्ली : आज दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे और दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने हवन-पूजन कर उनको याद किया, वहीं दिल्ली के बीजेपी नेताओं ने उनको याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर हम नमन करते हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज उनकी ही नींव पर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।<br /><br />#SahibSinghVerma #FormerDelhiCM #PunyaTithi #Shradhanjali #DelhiPolitics #BJPLegend #GraminVikas #SimplicityInPolitics #IndianPolitics #BJP #SamajSevi #LokPriyaNeta<br />