Surprise Me!

बीजेपी ने किया ‘पसमांदा मिलन समारोह’ का आयोजन, लोगों ने की पीएम मोदी की तारीफ

2025-06-30 11 Dailymotion

पटना, बिहार: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ ‘पसमांदा मिलन समारोह’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ कानून आने के बाद पसमांदा समाज के बीच ये जाग्रति आई है कि जो वक्फ की संपत्ति है और उससे जो आय आता है। पसमांदा 90 फीसदी पिछड़ा ओबीसी का उन पर अधिकार है। 90 फीसदी पिछड़ा ओबीसी हमारे अकलियत भाई वक्फ के संपत्ति से वंचित रह जाते हैं। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि सब का साथ, सब का विकास। वक्फ की संपत्ति सभी को मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। वहीं पसमांदा समाज के समर्थकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।<br /><br />#Pasmanda #PasmandaMuslims #WaqfProperty #BiharPolitics #DilipJaiswal #BJPMuslimOutreach #MinorityRights #SabkaSaathSabkaVikas #BJPBihar #PasmandaRights

Buy Now on CodeCanyon