Surprise Me!

आजादी के बाद पहली बार Mizoram की राजधानी Aizawl पहुंची Train

2025-07-01 0 Dailymotion

आईजॉल, मिजोरम : आजादी के बाद पहली बार मिजोरम की राजधानी आईजॉल तक ट्रेन पहुंची है। पूर्वोत्तर के इस राज्य को रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी- सैरांग रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह रेल लाइन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बैराबी-सैरांग रेल लाइन प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 नवंबर 2014 को रखी थी। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 11 साल का वक्त लगा है। इस पर 5021 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है।<br /><br />#Mizoram #Aizawl #RailTrack #BairabiSairangRailTrack #IndianRailways #India #PMModi

Buy Now on CodeCanyon