दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि सीआईए और केजीबी कांग्रेस को फंड देती थी। जिसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि कल मैंने ट्वीट किया था कि रूस ने हमारे पूरे सिस्टम को खरीद लिया था और 1985 का सीआईए का डिक्लासीफाई का डॉक्यूमेंट जो 2011 में रिलीज हुआ। वो ये कह रहा है कि एच. के. एल. भगत के नेतृत्व में अमेरिकन एंबेसी में यूथ कांग्रेस के माध्यम में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तत्कालीन 150 सांसद केजीबी का पैसा ले रहे हैं, रूस का पैसा ले रहे हैं। उनके पैसे से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। अखबारों को पैसा देकर रूस ने 16000 आर्टिकल अपने हिसाब से छपवाए।<br /><br />#NishikantDubey #CongressExposed #CIAFiles #KGBInIndia #ForeignFunding