Surprise Me!

अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, देखें वीडियो

2025-07-01 13 Dailymotion

<p>जम्मू-कश्मीर में इस साल की अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तीन जुलाई को पवित्र मंदिर गुफा के लिए अपनी यात्रा शुरू करेगा. श्रद्धा और भक्ति से भरे श्रद्धालु पूरे जोश के साथ कठुआ के लखनपुर स्वागत केंद्र पहुंच रहे हैं. हर श्रद्धालु बिना किसी बाधा के सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टि के साथ यात्रा करे इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उसकी तरफ से आरएफआईडी पंजीकरण, एडवांस्ड सर्विलांस सिस्टम जैसे बेहतरीन इंतजाम और चौबीसों घंटे और सातों दिन काम करने वाले सुविधा केंद्र बनाए गए हैं. जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष बल तैनात किए गए हैं और बैरिकेड लगाए गए हैं. यहां से पहला जत्था दो जुलाई को रवाना किया जाएगा. अमरनाथ यात्रा 38 दिनों की होगी. श्रद्धालु अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग या फिर गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर तक जाएंगे जो 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.</p>

Buy Now on CodeCanyon