मुंबई: आईएएनएस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर अक्षय अजीत सिंह और शहाना गोस्वामी ने अपने आने वाली वेब सीरीज "चार साल बाद" पर बात की। शहाना ने कहा कि दूसरे मौके और लंबा इंतजार करने में अपनी खूबसूरती है, जबकि अक्षय ने कहा कि उम्मीद ही दोनों किरदारों को जोड़ती है। अक्षय ने अपने रोल यश से कनेक्शन को शेयर किया, जिसमें इमोशनल रूप से खुलने की चुनौती थी। शाहना का कहना है कि रिश्तों में खुद को जानना बहुत जरूरी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्टिंग के लिए नए मौके दिए हैं। शहाना ने अपनी नई फिल्म "महासंगम" का भी जिक्र किया।<br /><br />#AkshayAjitSingh #ShahanaGoswami #FourYearsLater #ExclusiveInterview #WebSeries #LongDistanceRelationship #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS<br />