मुंबई: आईएएनएस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर अक्षय अजीत सिंह और शाहना गोस्वामी ने अपने आने वाली वेब सीरीज "चार साल बाद" पर बात की। उन्होंने बताया की यह कहानी प्यार, करियर और पर्सनल डेवलपमेंट पर बेस्ड है और वह यश और श्री के रोल में दिखेंगे, जो एक लॉन्ग डिस्टेंस में नेविगेट करते हैं। वहीं, दोनों एक्टर अनोखी कहानी और उनके ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। वह शो पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया, जिसमें खुद को समझने, भावनाओं को व्यक्त करने और रिश्तों में आने वाली मुश्किलों को दिखाया गया है। <br /><br /><br />#AkshayAjitSingh #ShahanaGoswami #FourYearsLater #ExclusiveInterview #WebSeries #LongDistanceRelationship #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS<br />