<p>आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इस प्राचीन कहावत के दम पर मुंबई में एक नया प्रयोग देखने को मिल रहा है. लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक के बाद कई मस्जिदों ने तकनीक का सहारा लिया है. अजान ऐप के जरिए अब अजान और नमाज के लिए बुलावा भेजता है. तमिलनाडु की एक कंपनी ने अजान ऐप को विकसित किया है ये ऐप, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है. ये मोबाइल फोन के माध्यम से अजान को लाइव स्ट्रीम करता है, ठीक उसी तरह जैसे मस्जिद से अज़ान सुनाई जाती है. इस ऐप के यूजर को तय समय पर नमाज के वक्त की सूचना मिल जाती है. ये एक तरह से स्मार्टवॉच अलर्ट सिस्टम की तरह काम करता है. एक बार इंस्टॉल और कॉन्फ़िगर होने के बाद अपने आप काम करता है. जो लोग ध्वनि सीमाओं के कारण अजान नहीं सुन पाते हैं, वे अब इस डिजिटल समाधान के माध्यम से जुड़ रहे हैं. कई लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि लाउडस्पीकर बंद होने के बाद अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पड़ोस की मस्जिद में होने वाली अजान सुन पाते हैं.</p>