Video झमाझम बारिश से मार्ग हुए अवरुद्ध, घरों में घुसा पानी
2025-07-02 46 Dailymotion
बूंदी. जिले में मंगलवार रात को जमकर बारिश हुई। ऐसे में डाबी में ऐरू नदी पर बनी अस्थायी पुलिया पानी के साथ बह गई। वहीं देर रात से हुई तेज बारिश के चलते धनेश्वर की ग्राम पंचायत कार्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय सहित आसपास स्थित घरों में पानी भर गया।