श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, 2 जुलाई 2025, एएनआई: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट का उद्घाटन किया। आयोजन का मकसद कश्मीरी कारीगरों को सीधा मंच देना और उनके हस्तशिल्प को वैश्विक बाज़ारों तक पहुंचाना है। अमेरिका, जर्मनी, जापान और यूएई समेत कई देशों और भारतीय शहरों के खरीदारों ने इसमें हिस्सा लिया। पश्मीना शॉल, कालीन, पेपर माशी और लकड़ी की नक्काशी जैसे कश्मीर के पारंपरिक शिल्प सीधे कारीगरों से खरीदे गए। आयोजन का उद्देश्य बिचौलियों को हटाकर कारीगरों को उचित दाम और पहचान दिलाना है।