बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था आज जम्मू से रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्री बेस कैंप पहुंचकर पहले जत्थे को रवाना किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। मनोज सिन्हा ने बताया कि आज पहले चरण में लगभग 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है। अमरनाथ यात्रा में जा रहे श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित दिखे।<br /><br />#Amarnathsecurity, #AmarnathYatra2025, #JammuKashmirdevelopment, #LGSinhaAmarnath, #ManojSinhastatement, #jammugeneral, #AmarnathYatra, #AmarnathYatratoday, #AmarnathYatraupdate, #अमरनाथयात्रा, #पहलगामआतंकीहमला, #JammuandKashmirnews