Surprise Me!

अमरनाथ की यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालु दिखे उत्साहित

2025-07-02 1,304 Dailymotion

बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था आज जम्मू से रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्री बेस कैंप पहुंचकर पहले जत्थे को रवाना किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। मनोज सिन्हा ने बताया कि आज पहले चरण में लगभग 4500 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है। अमरनाथ यात्रा में जा रहे श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित दिखे।<br /><br />#Amarnathsecurity, #AmarnathYatra2025, #JammuKashmirdevelopment, #LGSinhaAmarnath, #ManojSinhastatement, #jammugeneral, #AmarnathYatra, #AmarnathYatratoday, #AmarnathYatraupdate, #अमरनाथयात्रा, #पहलगामआतंकीहमला, #JammuandKashmirnews

Buy Now on CodeCanyon