IANS Exclusive: मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर कुणाल भान ने IANS से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने मणिपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद मुंबई में अपने एक्टिंग के सपने को पूरा किया। कॉलेज की शॉर्ट फिल्मों से शुरुआत करते हुए उन्होंने विज्ञापन, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया। उनका मानना है कि ओटीटी के बावजूद टेलीविजन लगातार दर्शकों के बीच बना हुआ है। आगे कहा कि इंडस्ट्री में कनेक्शन मायने रखते हैं लेकिन इस बात पर जोर दिया कि मेहनत के साथ हुनर हमेशा चमकता है।<br /><br /><br />#KunalBhan #ActorJourney #EngineeringToActing #MumbaiDreams #IndianActor <br />