Surprise Me!

Mali: Al-Qaeda आतंकियों ने 3 भारतीय कर्मचारी किए अगवा, माली में अपहरण की कहानी, PM मोदी चुप क्यों ?

2025-07-03 7 Dailymotion

Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में मंगलवार को हुए आतंकी (Al-Qaeda) हमलों के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। इस घटना ने भारत में चिंता की लहर पैदा कर दी है। भारत सरकार ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए माली सरकार से अपहृत भारतीयों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। विदेश मंत्रालय (MEA) स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और अपहृत नागरिकों के परिवारों से भी संपर्क में है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपहरणकर्ताओं का मकसद क्या है और उन्होंने क्या मांगें रखी हैं। माली में सुरक्षा स्थिति पहले से ही नाजुक बनी हुई है, और यह घटना वहां की गंभीर चुनौती को दर्शाती है। इस चैनल पर हम आपको इस developing story से जुड़ी हर अपडेट देते रहेंगे। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। <br /> <br />#Mali #MaliAttack #IndianCitizensAbducted #IndiaConcern #TerrorismAlert #BreakingNewsIndia<br /><br />~HT.318~PR.250~ED.106~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon