Surprise Me!

गुटखा लेकर ओडिशा जा रहा था कंटेनर, रास्ते में बना आग का गोला, ड्राइवर कूदा

2025-07-03 24 Dailymotion

<p>पन्ना: जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ट्रक कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से अचानक ला आग लग गई. वक्त रहते ड्राइवर ने ट्रक को रोक कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पुलिस ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि पास में घनी बस्ती थी. संतोष यादव थाना प्रभारी रैपुरा ने बताया कि, ''ट्रक दिल्ली से उड़ीसा के कटक जा रहा था. रैपुरा थाना अंतर्गत कटनी दमोह मार्ग पर कुआं खेड़ा गांव के पास अचानक ट्रक में आग लग गई और ट्रक धू धू कर जलने लगा. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंची और पानी का टैंकर ना होने के कारण बरसात का पानी जो सड़क के किनारे भरा हुआ था उसी में मोटर लगाकर आग पर काबू पाया गया. इस काम में गांव वालों ने भी भरपूर सहयोग किया.'' थाना प्रभारी ने बताया, ''ट्रक में गुटखा लदा हुआ था, जो लाखों का माल बताया जा रहा था. माल को तुरंत रैपुरा थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया है, जिससे सामान का नुकसान नहीं हुआ.''</p>

Buy Now on CodeCanyon