उठा दिया रीको से बजरी का अवैध बाजार, स्टॉक सीज
2025-07-03 40 Dailymotion
बाड़मेर. रीको की जमीन पर बजरी का बाजार बुधवार को हटा दिया गया। स्टॉक बजरी को सीज किया गया है। पुलिस और खनन विभाग ने चालान काटे। पाबंद किया गया है कि अब यहां पर बजरी नहीं बेची जाएगी। शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।