टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुरुवार को असम स्थित कामाख्या मंदिर दर्शन की कुछ भावुक झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अपनी पोस्ट में उन्होंने इसे एक गहरा Spiritual और Emotional Moment बताया। ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना ने लिखा कि यह दिन उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसने उनके विश्वास, Motherhood के सफर और परिवार को एक साथ जोड़ा। देवोलीना ने इस यात्रा को “पवित्र कामाख्या मंदिर में बिताया एक दिव्य दिन, जहां आस्था Motherhood से मिलती है और हर कदम प्रेम से घिरा बताया है” ।<br />#DevoleenaBhattacharjee #KamakhyaTemple #ShaktiPeeth #DivineBlessings #FamilyMoments #SpiritualJourney #AssamDiaries #TempleVibes #GratefulHeart #devoleena #Motherhood #ShanwazShaikh #GoddessShakti #SaathNibhaanaSaathiya #SpiritualJourney #Assam