भागसूनाथ मंदिर <br />ये मंदिर बहुत खूबसूरत मंदिर है और इस मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ जी की पूजा होती हैं। भागसूनाथ टेंपल में आपको वाटरफॉल से डायरेक्ट पानी आता हुआ दिखेगा जो की काफी ठंडा होता है और यह बोला जाता है कि इस पानी में स्नान करना काफी सुभ माना जाता हैं। <br />यहां पर एक पॉन्ड बना हुआ है जहां पर आप स्नान कर सकते है। इस मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ जी के दर्शन करने के लिए ट्रैकिंग करके आना होता है। जो की लगभग 40 से 50 मिनट की होती हैं।