<p>मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दो दिन तक पूरे राज्य में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि नौ जुलाई तक बारिश जारी रहने के आसार हैं. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो बारिश जारी रहने का संकेत है. हालांकि बारिश की तीव्रता कुछ कम होगी. बारिश का असर रोजमर्रे की जिंदगी पर पड़ रहा है. फिर भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हुआ है. वे समुद्र तटों पर रिमझिम बारिश का आनंद लेते रहे. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और बेवजह सफर ना करने की अपील की है. खास कर निचले इलाकों और बाढ़ की आशंका वाली जगहों पर बारिश का असर ज्यादा पड़ सकता है. </p>
