<p>नई दिल्ली: दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों</a> को ईंधन देने पर बैन लगाने के फैसले पर दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लिया है. सरकार का कहना है कि अभी इसे लागू करना जल्दबाजी होगा.दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से अनुरोध किया है कि 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाले आदेश संख्या 89 को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए. दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर आम लोग और कैब डीलर काफी निराश थे उनका कहना था कि इस फैसले से लाखों लोगों की जिंदगी और आजीविका बर्बाद करने वाला बताया था. </p>