<p>इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह परिवार सहित गुरुवार रात नाथद्वारा पहुंचे और धीरजधाम में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह श्रीनाथजी की शृंगार झांकी के दर्शन किए. इस दौरान साथ में उनकी मां सोनल शाह व पत्नी हर्षिता भी थीं. जय शाह सपरिवार पैदल ही मंदिर तक पहुंचे और श्रीनाथजी के दर्शन किए. बाजार में प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. श्रीनाथजी दर्शन के बाद मंदिर परम्परानुसार महाप्रभुजी की बैठक में अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा उनका उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर समाधान की रस्म निभाई गई. जयपुर शाह का शुक्रवार शाम को भी मंदिर दर्शन और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है.</p>