CG News: बस्तर अब नक्सल आतंक के अंधकार से निकलकर खुशहाली और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सुकमा जिले से आए युवाओं ने हाल ही में रायपुर का बौद्धिक भ्रमण किया, जहां उन्होंने प्रदेश में हो रही प्रगति को नजदीक से देखा और समझा। यह अनुभव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना और उनमें नए सपनों और उम्मीदों का संचार हुआ। ये युवा अब बस्तर को नई पहचान दिलाने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तत्पर हैं।<br />