Nitesh Rane on Hindi: महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी भाषा ( Hindi Language ) को लेकर सियासी बहस तेज हो गई है। इस बीच राज्य के बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ( Nitesh Rane )ने एक बड़ा बयान दिया है, जो अब चर्चा में है। राणे ने कहा कि कुछ लोग मराठी नहीं बोलते, फिर भी महाराष्ट्र (Maharashtra ) में रह रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया – "ये गोल टोपी और दाढ़ी वाले क्या मराठी बोलते हैं? जावेद अख्तर, आमिर खान जैसे लोग मराठी बोलते हैं क्या? इसके साथ ही नीतेश राणे ने कहा की ये गरीब हिन्दुओं को क्यों मारने की हिम्मत कर रहे हो। राणे ने कहा कि ये सरकार हिन्दुओं ने बनाई है, हिन्दुत्व विचार की सरकार है। इसलिए, इस तरह की कोई भी अगर हिम्मत करेगा तो हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी। <br /> <br />#niteshrane #rajthackeray #hindiimposition #maharashtrapolitics #hindivsmarathi #devendrafadnavis #mnsviolence #vivek #BJP #MNS<br /><br />~HT.318~ED.276~PR.338~