बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM के एक पत्र ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, AIMIM ने बिहार में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद को पत्र लिखकर महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद देश भर से पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं।<br /><br />#Bihar, #Biharelections, #Biharassemblyelections, #Owaisi, #AsaduddinOwaisi, #Grandalliance, #IndiaBlock, #AIMIM #Mahagathbandhan, #Mahagathbandhanalliance, #AsaduddinOwaisiAIMIM, #LaluPrasadYadav, #Biharpolitics, #SecularvotesBihar, #NDAvsMahagathbandhan