दिल्ली: महाराष्ट्र में छिड़े भाषा विवाद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मराठी भाषा का एक गौरवशाली इतिहास है और इसका सम्मान पूरा देश करता है लेकिन हिंदी किसी भी क्षेत्रीय भाषा की प्रतिद्वंदी नहीं है, बल्कि प्रमोटर है। सभी भाषाएं हिंदी के साथ साथ फली फूली हैं। वहीं कांवड़ यात्रा से पहले चल रहे बवाल को लेकर नकवी ने कहा कि कांवड़ा यात्रा लोगों की आस्था, पवित्रता और शुद्धता से जुड़ी हुई है। कांवड़ के रास्ते में आप प्रदूषण पैदा करने की आप जिद करें तो ये ठीक नहीं है। वहीं ओवैसी द्वारा लालू को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की पेशकश पर कहा कि कुछ दिनों से मतदाताओं के अंदर भरोसे की जगह भ्रम पैदा करने का प्रयास चल रहा है।<br /><br />#Hashtags #LanguageUnity #MarathiPride #HindiPromoter #RespectAllLanguages #KawadYatra #ReligiousFaith #CleanYatra #AntiPollutionYatra #MahagathbandhanDebate #PoliticalConfidenceuddle <br />