Surprise Me!

Watch Video: एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण और मौसमी रोगों की रोकथाम पर जोर

2025-07-04 144 Dailymotion

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में चिकित्सा अधिकारियों, कार्मिकों और आशाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग, सर्वेक्षण, टीबी मरीजों की पहचान, बलगम सैंपल संग्रहण, संवेदनशील आबादी सर्वे, नियमित टीकाकरण और मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से संपादित करने पर जोर दिया।<br />डॉ. पालीवाल ने कहा कि सभी विभागीय कार्यक्रमों का समन्वित और सक्रिय क्रियान्वयन जरूरी है, ताकि शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार किया जा सके। उन्होंने निरामय राजस्थान कार्यक्रम का व्यापक प्रचार करने और आभा आइडी निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Buy Now on CodeCanyon