बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर सियासत गरमाई हुई है। गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त यानि CEC ज्ञानेश कुमार ने साफ किया कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी योग्य लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। उनके मुताबिक 22 साल बाद हो रहा ये पुनरीक्षण सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी के साथ तय समय पर चल रहा है। चुनाव आयोग के इस बयान के बाद भी विपक्ष चुनाव आयोग को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। जबकि बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है।<br /><br />#cec, #clarification, #biharvoterlist, #eligiblevoters, #biharelections, #Chiefelectioncommissioner #gyaneshkumar, #voters, #electioncommission